कीप कोशिका (Choanocytes) :

कीप कोशिका (Choanocytes) :

सभी स्पंजों के शरीर में कीप कोशिकाएं पायी जाती हैं | ये स्पंज की गुहा को या देहभित्ति के कशाभीय कक्षों (flagellated chambers) को स्तरित करती हैं | प्रत्येक कीप कोशिका में एक कॉलर (Coller) होता है और उसकर आधार से एक लम्बा कशाभ निकलता है | इन कोशिकाओं के कशाभों की सम्मिलित गति से शरीर के अंदर जल का बहाव बनाये रखता है जल की धरा ऑस्टिया से होकर स्पंज गुहा में पहुँचती है और ऑस्कुलम द्वारा शरीर के बहार निकल जाती है |

1 thought on “कीप कोशिका (Choanocytes) :”

  1. Pingback: General Characters Of Phylum Porifera - biologylecture

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top